रोहित शर्मा के दीवाने फैन ने भरे Stadium मे हिटमैन के पैर छुये। VIDEO हुआ वायरल।

ये तो सब जानते है की रोहित शर्मा इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान है और इंडियन टीम के कप्तान के फैंस सिर्फ इंडिया मे ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे होते है और रोहित शर्मा तो टीम इंडिया के स्टार है। इंडिया मे लोग रोहित शर्मा के दीवाने है और रोहित शर्मा का एक ऐसाही जबरा फैन, lइंडिया और साउथ अफ्रिका के बीच मैच मे security को तोड़ कर घुस गया और उसने रोहित शर्मा के पैर भी छुये।

Fan Touching Rohit Sharma’s feet Credit:-Google

बुधवार को मतलब 28 सितंबर को इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला T20 मैच खेला गया, जिसमे टीम इंडिया ने साउथ अफ्रिका को 8 विकेट से हराया। ये मैच तिरुवानंतपुरम मे खेला गया था। इस मैच मे एक दीवाना फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर ग्राउंड मे घुस गया और ग्राउंड मे घुसने के बाद उसने रोहित शर्मा के पैर छुये।

इस मैच मे साउथ अफ्रिका की पहले बल्लेबाजी थी। इस दौरान जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी, तो उस वक्त stadium मे बैठे crowd मे से एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर भागते हुए रोहित शर्मा के पास पहुँचा और उनके पास पहुँचते ही सीधे उनके पैरों मे गिर गया। उसके बाद उसने रोहित शर्मा के साथ सेल्फ़ी खीचने की कोशिश की लेकिन तब तक गार्ड वहा पहुँच चुके थे और उन्होंने उस वहा से बाहर निकला।

टीम इंडिया ने जीता मैच- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इस मैच मे रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका ये फैसला बिल्कुल सही रहा। पहले ही ओवर मे साउथ अफ्रिका की पहली विकेट गिर गयी,लेकिन ये तो सिर्फ ट्रेलर था। इसके अगले ओवर मे अर्षदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए और साउथ अफ्रिका के टॉप ऑर्डर की कमर ही तोड़ दी। अगले ओवर मे दीपक चाहर ने एक और विकेट ले ली और अब साउथ अफ्रिका का स्कोर 9/5 विकेट था। इसके बाद साउथ अफ्रिका की पारी धीरे धीरे आगे बढ़ी। आखिर के ओवर मे केशव महाराज ने कुछ तेज रंस बनाये जिसकी वजह से साउथ अफ्रिका 106 रन बना पायीअफ्रिका की तरफ से केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाये।

107 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की तरफ से रोहित शर्मा ० पर आउट हो गए। इसके बाद पॉवरप्ले के बाद विराट कोहली भी आउट हो गए लेकिन उसके बाद के एल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने ऐसी पारिया खेली की मैच खत्म करके ही वो लौटे। भारत व तरफ से राहुल ने 56 गेंदों मे 51 रन बनाये तो वही सूर्यकुमार यादव ने भी अर्धशतक बनाया और टीम इंडिया ने ये मैच,8 विकेट से जीत लिया।

Leave a Comment