ये तो सब जानते है की रोहित शर्मा इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान है और इंडियन टीम के कप्तान के फैंस सिर्फ इंडिया मे ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे होते है और रोहित शर्मा तो टीम इंडिया के स्टार है। इंडिया मे लोग रोहित शर्मा के दीवाने है और रोहित शर्मा का एक ऐसाही जबरा फैन, lइंडिया और साउथ अफ्रिका के बीच मैच मे security को तोड़ कर घुस गया और उसने रोहित शर्मा के पैर भी छुये।
Fan Touching Rohit Sharma’s feet Credit:-Google
बुधवार कोमतलब 28 सितंबर को इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला T20 मैच खेला गया, जिसमे टीम इंडिया ने साउथ अफ्रिका को 8 विकेट से हराया। ये मैच तिरुवानंतपुरममे खेलागया था। इस मैच मे एक दीवाना फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर ग्राउंड मे घुस गया और ग्राउंड मे घुसने के बाद उसने रोहित शर्मा के पैर छुये।
इस मैच मे साउथ अफ्रिका की पहले बल्लेबाजी थी। इस दौरान जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी, तो उस वक्त stadium मे बैठे crowd मे से एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर भागते हुए रोहित शर्मा के पास पहुँचा और उनके पास पहुँचते ही सीधे उनके पैरों मे गिर गया। उसके बाद उसने रोहित शर्मा के साथ सेल्फ़ी खीचने की कोशिश की लेकिन तब तक गार्ड वहा पहुँच चुके थे और उन्होंने उस वहा से बाहर निकला।
टीम इंडिया ने जीता मैच- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इस मैच मे रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका ये फैसला बिल्कुल सही रहा। पहले ही ओवर मे साउथ अफ्रिका की पहली विकेट गिर गयी,लेकिन ये तो सिर्फ ट्रेलर था। इसके अगले ओवर मे अर्षदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए और साउथ अफ्रिका के टॉप ऑर्डर की कमर ही तोड़ दी। अगले ओवर मे दीपक चाहर ने एक और विकेट ले ली और अब साउथ अफ्रिका का स्कोर 9/5 विकेट था। इसके बाद साउथ अफ्रिका की पारी धीरे धीरे आगे बढ़ी। आखिर के ओवर मे केशव महाराज ने कुछ तेज रंस बनाये जिसकी वजह से साउथ अफ्रिका 106 रनबना पायी। अफ्रिका की तरफ से केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाये।
107 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की तरफ से रोहित शर्मा ० पर आउट हो गए। इसके बाद पॉवरप्ले के बाद विराट कोहली भी आउट हो गए लेकिन उसके बाद के एल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने ऐसी पारिया खेली की मैच खत्म करके ही वो लौटे। भारत व तरफ से राहुल ने 56 गेंदों मे 51 रन बनाये तो वही सूर्यकुमार यादव ने भी अर्धशतक बनाया और टीम इंडिया ने ये मैच,8 विकेट से जीत लिया।
पाकिस्तानकी टीम इंग्लैंड के साथ अपने ही घर पर 7 मैचों की T20 सीरीज खेल रही है। इन 7 मैचों मे से 4 मैच खेले जा चुके है, जिसमे से 2 मैच पाकिस्तानी टीम जीती है, तो वही 2 मैच इंग्लैंड ने जीते है। चौथे मैच के बाद पाकिस्तानी प्लेयर मोहम्मद रिजवान फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे थे, तभी उन्होंने पाकिस्तानी झंडे का अपमान किया ।
Mohammad Rizwan Credit:-Google
पाकिस्तानीओपनिंगबैट्समैनमोहम्मदरिजवान पाकिस्तान के स्टार है। पाकिस्तान मे उनके फैंस उनके लिए दीवाने है। पाकिस्तान के लोग रिजवान को बेहद प्यार करते है, और इसकी वजह है मोहम्मद रिजवान की बेहतरीन बल्लेबाजी। पाकिस्तान मे बाबर आज़म के बाद मोहम्मद रिजवान सबसे अच्छे बॅलेबाज है। लेकिन हाल ही मे रिजवान से एक ऐसी गलती हो गयी, जिसकी वजह से उनके फैंस उनकी आलोचना कर रहे है।
दरअसल, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे मैच के बाद मोहम्मद रिजवान अपने फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे थे। रिजवान नीचे थे और उनके फैंस बालकनी से उनकी ओर Cap, T-shirt और पाकिस्तानी झंडे जैसे चीजें उपरसे फेंक रहे थे, ताकि रिजवान उन चीजों पर अपना ऑटोग्राफ दे सके। ऐसे ही ऑटोग्राफ देते – देते रिजवान इतने खो गए, की गलती से उन्होंने पाकिस्तानी झंडे को अपने पैरो से उठा लिया और उनकी ये हरकत किसी ने रिकॉर्ड कर ली और ये वीडियो अब वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद लोग रिजवान को जमकर ट्रोल कर रहे है और कई लोग तो रिजवान को गालिया भी दे रहे है।एक यूज़र ने कहा की,इसको कोई बताओफ्लैग पाव के नीचे है, इज्जत करना सिख ले भाई। तो किसने कहा की,इनको तो खुदकी इज्जत करनी नही आती तो झंडे की इज्जत कैसे करेंगे। कुछ लोगो ने रिजवान को सपोर्ट करते हुए कहा, की गलती से हुआ है । एक ने कहा की लोग भी तो पागल है, जो नेशनल फ्लैग को उपर से फेंक रहे है।
मोहम्मद रिजवान एक बेहतरीन प्लेयर है और हमेशा पाकिस्तान की जीत के लिए बेहतर परफॉर्म करते है। जो कुछ भी हुआ गलती है हो गया होगा, क्युकी गलती तो इंसान से ही होती है और कोई भी इंसान ये नही चाहेगा की वो अपने देश के इज्जत को ऐसे पैरो से उठाये और खासकर वो अगर पाकिस्तान का स्टार क्रिकेटर हो तब। इसिलिए मोहम्मद रिजवान को ट्रोल करना गलत बात है और ये बंद कर देना चाहिए।
ये तो सब जानते है की,कैसे 2007 T20I वर्ल्ड कप मे धोनी की कप्तानी मे टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी और कैसे धोनी ने पहली बार कप्तानी करते हुए एक ऐसी underdog टीम जिसमे सचिन तेंदुलकर,राहुल द्रविड़ जैसे प्लेयर्स नही खेल रहे थे और टीम मे खेलने वाले ज्यादातर प्लेयर्स युवा थे। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीते हुए अब 15 साल हो गए है। लेकिन कुछ महिनो पहले युवराज सिंह ने एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने ये कहा था, की मै उस टीम का कप्तान बनने वाला था, लेकिन पता नही धोनी कैसे बन गया।
Dhoni and Yuvraj Singh Credit: Google
2007T20I वर्ल्ड कप मे सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ जैसे सीनियर प्लेयर्स नेरेस्ट लीया था। इसके पीछे का कारण थे राहुल द्रविड़, जोकि उस वक्त टीम के कप्तान थे। राहुल ने सचिन और गांगुली से ये कहा था की हमे इस टूर्नामेंट से ब्रेक लेना चाहिए और युवा प्लेयर्स को मौका देना चाहिए। क्युकी इन तीनो प्लेयर्स मे से सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने ही इससे पहले T20I मैच खेला था और वो भी सिर्फ एक T20I। राहुल द्रविड़ ने इससे पहले कभी T20I मैच नही खेला था और गांगुली ने तो अपने pure कॅरिअर मे कभी भी T20I नही खेला।
राहुल द्रविड़ भी T20I वर्ल्ड कप मे नही खेल रहे थे इसलिए इंडियन टीम को नये कप्तान की जरूरत थी। सेलेक्टर ने इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए एक युवा प्लेयर धोनी को टीम का कप्तान बनाकर बोहत बड़ा दाव खेला था। कहा जाता है की सचिन तेंदुलकर ने कप्तानी के लिए धोनी का नाम recommend किया था।
खैर जो भी हो लेकिन हम इन पुरानी बातों का जिक्र क्यु कर रहे है? तो इसका कारण है की टीम इंडिया के धुरंदर बल्लेबाज युवाराज सिंग, जिनको sixer king के नाम से जाना जाता है,उन्होने कूछ महीनो पहले एक बात कही थी, की उस T20 वर्ल्ड कप मे उन्हे कप्तान बनाया जाने वाला था। युवराज सिंह ने कहा था- मैं टीम का कप्तान बनने वाला था, लेकिन फिर ग्रेग चेपल और सचिन तेंदुलकर के बीच विवाद हुआ। ग्रेग चैपल या फिर सचिन तेंदुलकर , इसमें से मैने अपने टीममैटको सप्पोर्ट किया और ये बात कुछ BCCI के मेंबर्स को पसंद नही आयी। “किसीको भी कप्तान बनायेंगे लेकिन तुम्हें नहीं बनाएंगे “मैंने ये बात सुनी।
मुझे नही पता ये बात कितनी सच है, लेकिन मुझे उपकप्तानी से भी हटाया गया था। तो इसीलिए पता नही कहा से लेकिन धोनी को कप्तान बनाया गया।
क्रिकेट से संन्यास ले चुके इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अब सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL मे खेलते है। इस वजह से उनको बाकी दिनों मे क्रिकेट से ब्रेक होता है। इसी ब्रेक मे धोनी एक इवेंट मे शिरकत की जहा उनसे कई सवाल पूछे गए जैसे की, वो हमेशा शांत कैसे रहते है? वो pressure कैसे हैंडल करते है? वो मैच को आखिर तक क्यों ले जाते है और इसके साथ ही एक और सवाल पूछा गया की अगर उनको पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक के साथ अगर विकेट के बीच रनिंग करनी पड़े तो क्या करेंगे? क्युकी इंजमाम उल हक रनिंग करने मे बेहद slow है और धोनी विकेट के बीच रनिंग करने मे बेहद तेज है। इसपर धोनी ने बेहद ही सुंदर जवाब दिया।
MS Dhoni in Livfast event
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ब्रेक का दमदार आनंद उठा रहे है । कुछ दिनों पहले धोनी गोल्फ खेलते हुए दिखाई दिये थे, तो उससे पहले उनको कई बार टेनिस टूर्नामेंट मे देखा गया है। इसी बीच हाल ही मे धोनी लिवफ़ास्ट इवेंट मे गए थे। वहा विक्रम सठायेने उनसे काफी मजेदार सवाल पूछे। धोनी ने भी उन सबका अच्छी तरह से जवाब दिया। धोनी ने ये भी बताया की कप्तानी करते वक्त उनकी सोच क्या होती है। किस तरह से वो हर प्लेयर से उसकी बेस्ट पेरफॉर्मांस निकालते है।
विक्रम ने धोनी से एक सवाल पूछा की कैसे वो इतने शांत रहते है? इसपर धोनी ने बताया की,मै जब ग्राउंड पे होता हु, तो सोचता हु की हम लोग ग्राउंड कोई भी किन ना हो,वो किसी तरह की गलती नही करना चाहते। चाहे वो कैचड्रॉप करना हो,चाहेवो मिसफील्डिंग हो या कुछ और गलती हो। मै उस वक्त ये सोचता हु की कैचकिस वजह से छूटा? क्युकी गुस्सा होने से कुछ नही होता। करोडो लोग मैच देख रहे होते है और मै उस वक्त गुस्सा नजर करता क्युकी अगर कोई प्लेयर ग्राउंड मे 100% एटेंटिव और फिर भी उससे कैचछूटताहै तो उससे मुझे कोई प्रॉब्लम नही है। मै ये देखता हु की क्या कैचछोड़ना उसकी कमजोरी है और क्या वो अपनी इस कमजोरी को दूर करने के लिए प्रैक्टिस मे मेहनत कर रहा है? मै भी एक इंसान ही हु और मुझे भी बुरा लगता है, क्युकी अगर सिर्फ अगर हम सब आपस मे मैच खेले तो वहा भी बुरा लगता और हम लोग तो देश के लिए खेल रहे है, वहा तो और भी ज्यादा बुरा लगता है। लेकिन हम हमारे इमोशन को काबू करने की कोशिश करते है। बाहर से बोलना आसान होता है, की ये कैसा खेल रहा है लेकिन वहापर खेलना आसान नही है, क्युकी जैसे हम हमारे देश के लिए खेल रहे है वैसेही दूसरी टीम भी खेल रही होती है।
इसके बादहोस्ट ने धोनी से ये पूछा की जैसे मैंने कुलदीप यादव, यूज़ी चहल से बात की है तो वो कहते है की, माही भाई का कहना होता है की पहले तुम्हारा प्लान बताओ वो ट्राई करेंगे उसके बाद अगर वो नही चला तो मेरे पास बैकअप प्लेन है। तो क्या ये आपकी लीडरशिप की स्ट्रैटर्जी है? तो इसका जवाब देते हुए धोनी ने कहा की, जब की प्लेयर इंडियन टीम मे चुना जाता है, तो इसका मतलब उसने पहले डोमेस्टिक लेवल पर अच्छा खेल दिखाया है, मतलब उस प्लेयर मे ability है, टैलेंट है,इसिलिए वो वहा तक पहुंचा है।मै उन प्लेयर्स का स्किलसेट तो जानता हु,लेकिन वो प्लेयर अलग- अलग pressure की situation मे कैसे परफॉर्म करता है ये मुझे नही पता होता। इस वजह से मै उनको कहता हु की तुम पहले अपने प्लान के हिसाब से खेलो। ऐसा करने की वजह से मुझे भी अपना प्लान बनाने के लिए टाइम मिल जाता है।
इसी सवाल को जुड़ते हुए, होस्ट ने एक मजाकिया अंदाज मे सवाल पूछा की क्या हो अगर आपको, इंजमाम उल हक के साथ दौड़ना पड़े, तो आप उसको कैसे मैनेज करेंगे? धोनी ने इसका जवाब देते हुए कहा, की अगर मे इंजी भाई के साथ भागूँगा तो मुझे अपनी स्पीड कम करनी पड़ेगी, नही तो रन आउट होना तय है।
धोनी को होस्ट ने एक और सवाल पूछा की जैसे, अगर कोई exam के लास्ट दिनों मे पढ़कर अच्छे मार्क लता है,तो उसकी तारीफ होती है। उसी तरह जब आप लास्ट बॉल पर सिक्स मारकर जीतते है तो आपको भी लोग कहते है, की क्या कमाल का क्रिकेटर है? क्या मै सही कह रहा हु? धोनी ने इसका जवाब देते हुए कहा, की स्कूल मे मै साल भर पढाई करता था, इसलिए ठीक थाक मार्क आजाते थे। लेकिन अगर क्रिकेट की बात करे, तो मै भी चाहूंगा की मैच 35 ओवर मे खत्म हो जाए। मै भी चाहूंगा की मेरी बैटिंग ही नही आये और इंडिया जीत जाए,जिससे मुझेpressure नही लेना पड़ेगा। लेकिन जब रन chase करने की बात आती है और मै 6th नंबर पर बेटिंग करता था, तो मै ये देखता था , की कितने रन बचे हुए है? मै कोणसे बॉलर को मार सकता हु? हमारे कितने batsman बचे हुए है? इस हिसाब से मै खेलता था। मेरा लक्ष ये नही रहता था की मै 49 वे या 50 वेओवर तक मैच लेकर जाऊ, बल्कि मेरा लक्ष ये होता था की मै आने वाले बॅलेबाजो के लिए जितने कम रन हो सके उतने कम रन बचा सकु, ताकि उनपर भी का pressure हो। मेरी कोई तमन्ना नही होती थी की, लास्ट ओवर तक मैच जाए। लेकिन कभी कभी ऐसा हो जाता था।
डेवाल्ड ब्रेविस जिनको JuniorABD के नाम से जाना जाता है, उन्होंने ट्रिनाबागो नाइट रायडर के खिलाफ CPL मे 5 गेंदों मे 5 छक्के लगाकर तबाही मचादी। डेवाल्ड ब्रेविस को जूनियर Abd कहा जाता है क्यूकी वो बिल्कुल साउथ अफ्रिका के Ab devilers के जैसे खेलते है।
साउथ अफ्रिका के जोहंसेबर्ग मे जन्मे डेवाल्ड ब्रेविस सिर्फ १९ साल के है। डेवाल्ड ब्रेविस का जन्म २००३ मे हुआ था। इतनी छोटी उम्र होने के बाद भी उनमे इतनीप्रतिभा है की उनकी तुलना साउथ अफ्रिका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से की जाती है। और उनको बेबी एबी कहा जाता है। जूनियर एबी के नाम से प्रसिद्ध डेवाल्ड ब्रेविस ने करेबियन प्रीमियर लीग (CPL) मे ऐसी तूफानी पारी खेली की एक बार फिरसे दुनियाभर के लोगो का आकर्षण उन्होंने अपनी ओर खींच लिया है।
सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियस के लिए खेलते हुए, डेवाल्ड ने सिर्फ 6 बॉल मे 30 रन जड़ दिये। उन्होंने पहली बॉल डॉट खेली लेकिन उसके बाद वो रुके ही नही और बाकी पांचो बॉल पर 5 छक्के जड़ दिये। डेवाल्ड ब्रेविस का ये वीडियो सोशियल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
काफी लोग इस वीडियो के नीचे react कर रहे है। कुछ मुंबई इंडियन्स के फैंस कह रहे है की, मुंबई इंडियन्स का एक ओर IPL टाइटल पक्का है। आपको बता दे की डेवाल्ड ब्रेविस IPL मे मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते है। कुछ लोग इस बात से नाराज है की डेवाल्ड ब्रेविस को साउथ अफ्रिका की नेशनल टीम मे क्यों नही चुना जाता। आपको ये भी बता दे की डेवाल्ड ब्रेविस को आगामी वर्ल्ड कप मे साउथ अफ्रिका के स्क्वॉड मे सेलेक्ट नही किया गया है,क्युकी साउथ अफ्रिका के हिसाब से ब्रेविस अभी अनुभवहीन है और उन्हे अभी बोहत कुछ सीखने की जरूरत है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट से हार के बाद हार्दिक पांड्या ने ट्वीट किया की हम बेहतर वापसी करेंगे । हार्दिक के इस ट्वीट पर एक पाकिस्तानी लड़की ने जो रिप्लाय किया है, उसे इंडियन क्रिकेट फैंस ट्रोल कर रहे है।
Credit: Twitter-Sehar Shinwari
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही T20I सीरीज के पहले मैच मे टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 208 रनो का लक्ष्य दिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट बाकी रहते हुए ये मैच जीत गयी। इस मैच मे हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन परफॉर्म करते हुए इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 71 रन बनाये थे।हार के बाद हार्दिक पांड्या ने एक ट्वीट किया जिसपर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी ने रिप्लाय किया और उनके इस रिप्लाय को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
हार्दिक पांड्या ने ट्वीट मे लिखा- हम सीखेंगे, हम बेहतर ओर ज्यादा बनेंगे,हमे हमेशा सपोर्ट करने वाले हमारे फैंस को बोहत शुक्रिया । हार्दिक के इस ट्वीट को सेहर ने रिट्वीट करते हुए लिखा- Please23 ऑक्टोबर को पाकिस्तान के साथ होने वाला मैच आप हार जाइये, आपको उससे बोहत ज्यादा सीखने को मिलेगा।
Please lose next match to Pakistan on 23rd October you will learn more from it 😂
सेहर शिनवारी को ये ट्वीट करने के लिए ट्रोल किया जा रहा है, कोई कह रहा है- दीदी हमेशा माँगते ही रहोगे क्या।तो कोई कह रहा है- ये हारने का डर इन लोगो मे होना चाहिए। कुछ यूज़र्स तो सेहर को याद दिला रहे है की पाकिस्तान की टीम भी इंग्लैंड से हार गयी है।
What a confidence on your own team yaha pe bhi Katora le ke request ho rahi hai jit k liye 😂😂😂 but we are not in mood …all the best Madam
कुछ लोग कह रहे है की सिर्फ attention पाने के लिए सेहर ट्वीट कर रही है।एक यूज़र ने तो ये भी कह दिया की – अरे फिल्टर वाली दीदी आप जाके पगले पाऊडर लगाओ,क्रिकेट एक्सपर्ट मत बनो। ये पहली बार नही है जब सेहर शिनवारी ने टीम इंडिया के मैच को लेकर ट्वीट किया है, बल्कि इससे पहले भी उन्होंने काफी ट्वीट किये है और तभी भी उनको ट्रोल किया गया है।
2022 T20 वर्ल्ड कप शुरू होने मे बस कुछ ही दिन बाकी है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने ही घर मे 3 मैचों की T20I सीरीज खेल रही है। वर्ल्ड कप को देखते हुए ये सीरीज इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है,लेकिन सीरीज के पहले T20I मैच मे टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद प्रेस conferenceटीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा की, जितने के लिए हमे भाग्य की भी जरूरत है।
Credit : Twitter
20 सितंबर को यानिकी की मंगलवार को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20I सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया जिसमे, ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच मे ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। भारत की शुरुवात तो खराब रही लेकिन फिर धीरे – धीरे सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से टीम इंडिया की पारी आगे बढ़ने लगी। सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों मे 46 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन हार्दिक पांड्या अंत तक टिके रहे। पांड्या ने इंडियन इनिंग्स केआखरीओवर की आखरी 3 बॉल्स पर 3 छक्के लगाकर भारतीय पारी को फिनिश किया।पांड्या ने सिर्फ 30 बॉल्स मे 71 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमे उन्होंने 5 छक्के भी लगाए। टीम इंडिया ने 20 ओवर्स मे 6 विकेट के नुकसान पर 208 रनो का पहाड़ खडा कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने आयी, तो पहली बार कैमेरोन ग्रीन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग करने आये। हालांकि ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट सिर्फ 39 रनो पर गिरा, लेकिन उसके बाद ग्रीन ने भारतीय गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की, की मैच एक तरफा हो गया था। 109 के स्कोर पर अक्षर पटेल ने भारत को ब्रेकथ्रो दिलाया। ग्रीन सिर्फ 30 गेंदो मे 61 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से ऑस्ट्रेलिया मैच मे पूरी तरह से आगे थी। Lekin अगले 4 ओवर मे ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिर गए और अब मैच बराबरी पर आ गया था। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था 145/5 । दोनो ही बल्लेबाज नये थे, लेकिन फिर भी उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की। आखरी के दो ओवरो मे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 21 रनो की जरूरत थी। लेकिन भुवनेश्वर कुमार के 19 वे ओवर मे ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन बना लिए और मैच को पूरी तरह से अपने गिरफ्त मे कर लिया। 20 वे ओवर मे चहल ने टीम डेविड की विकेट ली, लेकिन अब बोहत देर हो चुकी थी। इसके बाद अगली गेंद पर कम्मिंस् ने चौका मारकरऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। और ऑस्ट्रेलिया ये मैच 4 विकेट से जीत गया।
मैच के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस conference मे टीम की बॉलिंग को हार की वजह बतायी। रोहित शर्मा ने ये भी कहा, की हमे अगर जितना है तो थोड़े बोहत लक की भी जरूरत होगी। मै 100% luck की बात नही कर रहा लेकिन 5-10% luck तो होना ही चाहिए। जैसे की टॉस की बात करे, या फिर बीच 1-2 runout मिलजाए। मेरा मतलब ये है की कुछ चीजे आपके फेवर मे जानी बोहत जरूरी है। और मै उम्मीद करता हु की वर्ल्ड कप मे ऐसा ही हो।
1971 में क्रिकेट इतिहास का पहला वनडे मैच खेला गया था, जोकी 60 ओवर्स का था। लेकिन वनडे क्रिकेट मे किसी भी बॉलर ने पहली हैट्रिक मतलब 3 बॉल मे 3 विकेट लेने का कारनामाइससे 11 साल बाद मतलब 20 सितंबर 1982 को किया था, मतलब आज ही के दिन 40 साल पहले। तब से लेकर आज तक करीब 49 हैट्रिक बन चुकी है, लेकिन पहली हैट्रिक का मजा ही अलग था। ये हैट्रिक पाकिस्तान के मध्यम गति के बॉलर जलालुद्दीन ने ली थी
बात है 1982 की, जब पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान ने माँसपेसियों मे खिचावकी वजह से खुद को आराम दे दिया था। तो जाहिर सी बात है की उनकी जगह नया कप्तान होगा, इसीलिए इमरान खान की जगह जाहिर अब्बास ने कप्तानी संभाली।इस सीरीज मे जलालुद्दीन को खेलने का मौका दिया गया था।
मैच मे ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। पाकिस्तान ने 40 ओवर बल्लेबाजी की और 229 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया को जितने के लिए अब 230 रनों की जरूरत थी।बल्लेबाजी की बात करे तो पाकिस्तान की तरफ से मोहसिन खान ने बेहतरीन शतक बनाया था।
जवाब मे ऑस्ट्रेलिया की शुरुवात इतनी अच्छी रही की,उनके सलामी बल्लेबाजोंने ही शानदार शतकीय सजेदारी की। उन्होंने पहले विकेट के लिए 104 रन बनाये। लेकिन मैच मे twist तब आया जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 104 पे शून्य से 109 पे 3 हो गया। क्युकी पाकिस्तान के बॉलर तौसिफ अहमद ने जल्दी-जल्दी3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी। लेकिन अभीभी ऑस्ट्रेलिया मैच मे आगे ही थी, ये 3 विकेट गिरने के बाद एलन बॉर्डर ने स्कोर 157 तक पहुंचाया। Lekin जलालुद्दीन ने बॉर्डर का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका दे दिया।
अब बारी है उस ऐतिहासिक ओवर की जिसको हम आज 40 साल बाद भी याद कर रहे है। जलालुद्दीन ने 162 के स्कोर पर लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट लेकर वनडे क्रिकेट इतिहास की पहली हैट्रिक ली। जलालुद्दीन ने सबसे पहले इस ओवर की चौथी बॉल पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज रोड़नी मार्श को बोल्ड किया। इसके बाद ब्रूस यर्डले को भी आउट किया और लगातार तीसरी बॉल पर उन्होंने ज्योफ लॉसन को बोल्ड करके अपनी हैट्रिक पूरी की।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी, की जलालुद्दीन को 3 विकेट लेने की खुशी तो ही लेकिन उनको नही पता था की ऐसा करने वाले वो पहले प्लेयर बन चुके है, इसलिए उन्होंने ज्यादा खुशी नही मनाई। मैच अगले दिन जब रिकॉर्ड्स बुक को चेक किया गया तब ये पता चला की जलालुद्दीन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
आपको एक ओर बात जानकर हैरानी होगी, की इस मैच मे जलालुद्दीन को मैन ऑफ थे मैच का खीताब नही मिला, बल्कि शतक मारने वाले मोहसिन खान को मिला। ऑस्ट्रेलिया के 104 पे शून्य से 170 पे 9 विकेटगिर गए थे और इसलिए पाकिस्तान ये मैच 59 रनो से जीत गया था।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 20 सितंबर से 7 मैचों की ODI सीरीज शुरू होने वाली है। ये दौरा शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड की टीम को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। चोटिल होने की वजह से टीम के बेहतरीन और विष्फोटक बल्लेबाज जॉनी बैरस्टो टीम से बाहर हो गए है और उनकी जगह टीम मे एलेक्स हेल्स को शामिल किया गया है।
Credit:- Google
T20 WC 2022 मे इंग्लैंड की टीम मे जॉनी बैरस्टो की जगह एलेक्स हेल्स को शामिल किया गया है। ये एक अचंभे की बात है की खुद हेल्स को इस बात पर संदेह था कार टीम मे उनकी वापसी होगी। एलेक्स हेल्स को 2019 वर्ल्ड कप के पहले drugs टेस्ट मे फैल होने की वजह से टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। और उसके बाद 3 साल तक उनको टीम मे चुना ही नही गया। लेकिन ये बस वक्त की बात है की जिस खिलाडी को एक समय टीम मे वापसी की बिल्कुल उम्मीद नही थी वो अब वर्ल्ड कप टीम मे खेलेगा।
Credit :- Google
2019 मे जब एलेक्स हेल्स drugs टेस्ट मे फैल हो गए थे, तब के तत्कालीन कप्तान इऑन मॉर्गन को भी हेल्स बिल्कुल पसंद नही थे और अब जब मॉर्गन ने संन्यास ले लिया है तो उनकी टीम मे वापसी हो गयी। मॉर्गन के हटने के बाद हेल्स ने ECB से बातचीत की थी।
एलेक्स हेल्स ने टीम से बाहर होने के बाद दुनिया भर की लीग मे क्रिकेट खेला। उन्होंने हर जगह जाकर खूब सारे रन बनाये, लेकिन फिर भी इंग्लैंड की टीम मे उनकी वापसी नही हुई।जॉनी बैरस्टो के रिप्लेसमेंट के रूप मे एलेक्स हेल्स की जगह जेसन रॉय को चुने जाने की बातें चल रही थी, लेकिन ECB ने अचानक हेल्स को कॉल किया। 2015 के बाद जिस तरह से इंग्लैंड की टीम आक्रामक और विष्फोटक खेल खेलती आ रही है उसमे एलेक्स हेल्स का योगदान बोहत ज्यादा है। उस समय जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स की जोड़ी सबसे विष्फोटक हुआ करती थी।
इस वर्ल्ड कप मे चुने जाने की न्यूज़ से एलेक्स हेल्स को विश्वास ही नही हुआ और उनको जोरका झटका भी लगा। एलेक्स हेल्स ने कहा, की 2019 वर्ल्ड कप से पहले मैंने जो गलती की थी मै उसे मानता हु। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा की वो अपनी गलतियों से बोहत कुछ सिख चुके है। कप्तान जोस बटलर ने भी कहा की, एलेक्स पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए बेहद excited होंगे। इसके साथ ही उन्होंने एलेक्स को शानदार खिलाडी भी बताया।
एलेक्सहेल्स पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज और आने वाले वर्ल्ड कप मे जोस बटलर के साथ पारी की शुरुवात करते हुए दिखाई दे सकते है। इंग्लैंड के लिए खेलते हुए हेल्स ने सिर्फ 60 T20 इंटरनेशनल मैचेस मे 1644 रन बनाये है। जिसमे उन्होंने 8 अर्धशतक और 1 शतक भी बनाया है।
क्रिकेट का सबसे पुराना format है टेस्ट क्रिकेट और पहले लोगों को टेस्ट क्रिकेट रोमांचक लगता था। लेकिन धीरे फिर क्रिकेट का खेल मे 50 ओवर्स का format आया, फिर उसके बाद 20-20 ओवर्स format आया। क्युकी लोगों को क्रिकेट का छोटा format T20 क्रिकेट देखने मे मजा आता है। जिस तरह से परिवर्तन संसार का नियम है। उसको ध्यान मे रखते हुए जैसे- जैसे समय बिततागया वैसे- वैसेक्रिकेट के खेल मे भी कई सारे परिवर्तन किये गए है। आजसे १०० साल पहले क्रिकेट जैसा था वैसा आज बिल्कुल भी नही है। क्रिकेट फैंस को क्रिकेट से जोड़े रखने के लिए आये दिन क्रिकेट के नियमो मे बदलाव किया जाता है और इसी कड़ी मे एक और बदलाव होने की आशंका है।
Credit:-Google
T20 क्रिकेट को और भी रोमांचक बनाने के लिए BCCI एक नया नियम लाने की सोच रहा है। इस नियम का नाम ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ हो सकता है।इस नियम के हिसाब से क्रिकेट मैच मे एक टीम के सिर्फ ११ नही बल्कि १५ प्लेयर वो मैच मे खेल सकेंगे। यानी कीमैच के बीच मेकोई भी टीम प्लेईंग ११ से किसी भी खिलाडी को रिप्लेस करके दूसरे प्लेयर का इस्तेमाल कर सकेगी।
IMPACT PLAYER RULE :- BCCI, IPL को रोचक बनाने के लिए ‘Impact Player’ नाम का नियम लाने की सोच रही है। इस नियम के मुताबिक टीम मे ११ नही बल्कि १५ खिलाडी खेलेंगे। इसका मतलब ये नही है की ग्राउंड मे १५ खिलाडी एक साथ खेलेंगे बल्कि इसका मतलब ये है की अगर किसी कप्तान को लगता है की कोई प्लेयर अच्छा परफॉर्म नही कर रहा है,तो वो उस प्लेयर से किसी और प्लेयर के साथ रिप्लेस कर सकता है।
इस नियम के टेस्टिंग के टेस्टिंग केलिए BCCI पहले घरेलू मैचेस के इस्तेमाल करके टेस्ट करेगा। BCCI सबसे पहले ११ October से शुरू होने वाली सैय्यद मुश्ताक् अली ट्रॉफी मे इस नियम को लागू कर सकता है। घरेलू क्रिकेट में टेस्टिंग के बाद BCCI, IPL 2023 मे भी इस नियम को लागू कर सकता है। और अगर ऐसा होता है तो फैंस के साथ साथ खिलाडियों को भी खेलने मे और मजा आयेगा,क्युकी ११ प्लेयर्स की जगह १५ खिलाडियों को खेलने को मिलेगा,जिससेज्यादा से ज्यादा प्लेयर्सको अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिलेगा। ये नियम ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लिग मे पहले से ही है। वहा इस नियम का नाम ‘एक्स फैक्टर’ है। लेकिन वहा सिर्फ १३ खिलाडियों को खेलने की अनुमति दी जाती है।
Credit:-Google
कैसे काम करेगा ये नियम? Fully Explained :- इस नियम के हिसाब से कप्तान को टॉस करते वक्त प्लेइंग ११ तो बतानी ही पड़ेगी लेकिन उसके साथ ही उन 4 प्लेयर्स का नाम भी बताना पड़ेगा, जिसे मैच मे इस्तेमाल किया जा सकता है।इन चारों खिलाडियों मे से किसी एक को इस नियम के तहत प्लेइंग ११ मे शामिल प्लेयर से रिप्लेस किया जा सकता है। इसके बाद सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर ही मैच खेल सकेगा और जिस खिलाडी को बाहर कर दिया है, उसका इस्तेमाल ना तो फील्डिंग के लिए किया जा सकेगा और ना ही ब्रेक के वक्त उसे इस्तेमाल किया जा सकेगा ।
इससे टीम को एक फायदा हो सकता है, जैसेकि अगर किसी बॉलर ने २ ओवर डाले और उस को इम्पैक्ट प्लेयर के साथ अगर रिप्लेस किया गया , तो इम्पैक्ट प्लेयर बचे हुए २ ओवर बॉलिंग नहीं करेगा बल्कि वो अपने कोटा के ४ over hie डालेगा। और एक और बात ये है की, मैच के १४ वे ओवर से पहले ही इस प्लेयर का इस्तेमाल किया जा सकेगा उसके बाद नही। इम्पैक्ट प्लेयर को उस करने के लिए अंपायर को बताना जरूरी होगा।
Credit:-Google
BCCI ने सभी राज्यो को सर्कुलर भेज है, जिसमे ये बताया गया है की, ‘T20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान मे रखते हुए, अब नया कुछ लाने की तयारी है। इसके जरिये फैंस के साथ प्लेयर्स और टीमोंके लिए भीइस format को और भी रोचक बनाया जा सके।
ICC T20 World Cup 2022 के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी नई jersey लॉन्च की है। ऑस्ट्रेलिया के इस jersey लॉन्च पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने लिए मजे।
Dinesh Karthik Credit:-Google
ICC Men’s T20World Cup 2022 जैसे-जैसेनजदीक आ रहा है वैसे-वैसे टूर्नामेंट मेहिस्सालेने वाली टीमें एक- एक करके अपनी टीम का स्क्वॉड चुना जा रहा है, वही कुछ टीमें अपनी नई jersey भी लॉन्च कर रही है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया ने भी आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है। ऑस्ट्रेलियन टीम के इस जर्सी पर भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने फिरकी ली है। दरसल ESPNESPNcricinfo ने अपने twitter हैंडल पर मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, और जोश हेजलेवुडइन तीनों की तस्वीर के साथ नई ऑस्ट्रेलियन जर्सी लॉन्च की है। इसपर फिरकी लेते हुए दिनेश कार्तिक ने लिखा की, ‘उन्हे दूसरी फ्रैंचाइज से भी प्लेयर्स लेने चाहिए, सिर्फ आरसीबी से नही’।
दिनेश कार्तिक ने ऐसा इसलिए कहा क्युकी ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड दोनों ही प्लेयर्स आरसीबी के लिए खेलते है और मिचेल स्टार्क भी इससे पहले आरसीबी का हिस्सा रह चुके है। इसके साथ ही दिनेश कार्तिक खुद भी IPL मे आरसीबी के लिए खेलते है। दिनेश कार्तिक ने अपने ट्वीट #justkidding वाला हैशटैग भी डाला है।
एक यूजर ने इस ट्वीट पर रिप्लाय करते हुए आरसीबी के जर्सी मे फाफ डुप्लेसि और जोश हेजलवुड की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘उन्हे दूसरी फ्रैंचाइज के प्लेयर्स चुचने चाहिए, सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के नही’
इस साल का T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया मे ही होने वाला है और ऑस्ट्रेलिया ने ही पिछले साल का भी वर्ल्ड कप जीता है । इस साल के वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार भी ऑस्ट्रेलिया ही है। ऑस्ट्रेलिया ने अपना स्क्वॉड भी चुन लिया है। उस टीम के कप्तान ऐरॉन फिंच होंगे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम- ऐरॉन फिंच (कप्तान),पेट कमिन्स (उप कप्तान) डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड(विकेटकीपर), टीम डेविड, जोश हेजलेवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, स्तॉयनीस, ज़ाम्पा और अगर
पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली एयरपोर्ट पर एक फैन पर गुस्सा हो गए। पाकिस्तानी स्टार प्लेयर आसिफ अली एशिया कप खेलने के बाद अपने देश वापस जा रहे थे।इसके पहले भी एशिया कप मे आसिफ अली अफ़ग़ानिस्तान के साथ मैच मे उनके एक प्लेयर के साथ भी भीड़ गए थे और उन्होंने उस प्लेयर को मारने के लिए बैट भी उठा लिया था।
Credit:-Google
पाकिस्तानीप्लेयर आसिफ अली एशिया कप से ही अपने गुस्सैल बर्ताव के लिए प्रसिद्ध हो गए है और उनका ये बर्ताव कम होने की जगह बढ़ता जा रहा है। एशिया कप मे अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ मैच मे भी आसिफ अली ने अफगानी बॉलर से लडाई कर ली थी और गुस्से मे उन्हे मारने के लिए बैट उठा ली थी। उसके बाद भी आसिफ काफी चर्चा मे आ गए थे और उनका वो वीडियो भी वायरल हो गया था।
एक बार फिरसे आसिफ अली की तरफ से वैसा ही बर्ताव देखने मिला। दरसल एशिया कप खेलने के बाद पाकिस्तानी टीम देश लौट रही थी। तभी एयरपोर्ट पर कुछ फैंस ने आसिफ अली को घेर लिया और उनके साथ सेल्फी ले रहे थे। एक फैन आसिफ के पास सेल्फ़ी लेने के लिए आया, लेकिन आसिफ ने उसका हाथ गुस्से मे झटक दिया।
आसिफ अली का ये वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमे साफ देखा जा सकता है की कैसे एक फैन सेल्फी लेने के लिए आता है और जैसे ही वो आसिफ अली को छूता है वैसेही आसिफ अपना हाथ झटक लेते है। आसिफ के चेहरे पर साफ साफ गुस्सा देखा जा सकता है। आसिफ उस फैन को attitude दिखाते हुए वहा से गुस्से मे चले गए।
हम ये नही कह रहे की आसिफ ने कुछ गलत किया क्युकी हो सकता है की आसिफ पहले से ही गुस्से मे हो और उपर से फैंस की भीड़ ने उन्हे घेर लिया। ये भी हो सकता हौ की आसिफ के मन मे कुछ और चल रहा हो । क्युकी किसी की जिंदगी मे क्या चल रहा है ये हम घर मे बैठकर जज नहीकर सकते। हो सकता है की उस फैन ने भी आसिफ को कुछ कहा हो और उसी वजह से आसिफ को गुस्सा आया हो क्युकी आसिफ ने बाकी सबको अच्छी तरह से सेल्फी लेने दी और किसीपर गुस्सा नही किया।
एशिया कप 2022 समाप्त होने के बाद अब सभी क्रिकेट प्रसंशको की नजरे आने वाले T20 WC पर है। इस साल दूसरी बारT20 WC खेला जा रहा है। भारत ने भी इस वर्ल्ड कप के लिए अपना 15 सदस्सिय स्क्वॉड सीलेक्ट कर लिया है जिसमे कई सारे युवावों के साथ अनुभवी खिलाडी भी शामिल है। इंडियन टीम मे युवा और अनुभव का बैलेंस है । इस टीम मे 5 खिलाडी ऐसे होंगे जो पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगे वही दो खिलाडी ऐसे है जिन्होंने 2007 का पहला T20 WC खेला था। और वो खिलाडी है रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक। दोनों ही 2007 मे भी टीम का हिस्सा थे और 2022 मे भी होंगे।
37 साल के दिनेश कार्तिक जो की इस साल बोहत अच्छे फॉर्म है और उन्होंने अपना लास्ट वर्ल्ड कप 2010 मे खेला और वो भी T20 WC ही था। दिनेश कार्तिक ने T20 WC 2022 के लिए 15 सदस्सिय टीम मे चुने जाने पर Twitter पर एक पोस्ट भी डाला था जिसमे उन्होंने लिखा था की, Dreams do come true मतलब सपने सच होते है। उस पोस्ट पर काफी लोगों ने react किया था और काफी पसंद भी किया था।
इसके बाद ICC ने अपने Instagram पर एक पोस्ट डाला जिसमे उन्होंने दिनेश कार्तिक का 15 साल पुराना कैचहै जोकी 2007 T20 WC का बेस्ट केचभी माना जाता है। दिनेश कार्तिक ने हवा मे उडकर ये कैचपकडा था। उन्होंने ग्रेम स्मिथ का कैचगली मे पकडा था और ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। 4 लाख से भी ज्यादा लोगो ने उस वीडियो को like किया है। ICC ने पोस्ट के caption मे लिखा की क्या आपको ये अद्भुत कैच याद है?
इस वीडियो पर कई सारे लोगों ने comment भी किया है। कोई कह रहा है की इस कैचके बाद धोनी ने DKको विकेटकीपिंग दे दी थी, तो कोई कह रहा है की दिनेश कार्तिक है तो मुनकीन है। एक यूजर ने तो इसे Catch Of Life भी कहा।
एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले मे पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पडा और श्रीलंका छटवीबार एशिया कप की चैंपियन बनी। लेकिन इस मैच मे भारत की टीम नही खेल रही थी इसी वजह से ज्यादातर इंडियन क्रिकेट फैंस को इस मैच मे कोई रुचि नही थी। इसी मैच मे stadium मे बैठी एक खूबसूरत लड़की कैमरे मे कैद हो गयी थी और इसके बाद तो मानो वो वायरल ही हो गयी। कुछ इंडियन फैंस ने कहा की सिर्फ इसके लिए पुरा मैच देखा
Social media par viral hone vali mistry girl Credit:-Google
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए फाइनल मैच मे भारतीय टीम नही होने की वजह से बोहतइंडियन फैंस ने वो मैच देखा और उस मैच मे श्रीलंकन टीम ने ऐसा खेल का प्रदर्शन किया की सभी का दिल जीत लिया। पाकिस्तान टीम को फाइनल मे हार का सामना करना पड़ा। मैच के अलावामैच के दौरान stadium मेकई ऐसी चीजें होती रहती है जो जल्दही सोशियल मीडिया पर वायरल होने लगती है और ऐसाही कुछ इस मैच मे भी हुआ। मैच के दौरान कैमेरामन stadium मे बैठे लोगो को दिखाते है। जिसमे लोग जश्न मनाते हुए,निराश होते हुए और इसके साथ ही कुछ अतरंगी हरकते करते हुए कैद हो जाते है। इसके साथ ही कैमरामैनखूबसूरत लड़कियों को भी दिखता है। ऐसीही एक बला की खूबसूरत लड़की कैमरे मे कैद हो गयी, जो तुरंत ही वायरल भी हो गयी। भारतीय फैंस ने कहा की सिर्फ इस लड़की को देखने के लिए पूरा मैच देखा।
आये दिन क्रिकेट मैच के दौरान ग्लामरस लड़किया कैमरे मे कैद होती रहती है और इस फाइनल मैच मे भी वैसाही हुआ। उर्वशी रौटेला भी मैच मे अपना ग्लैमर दिखाते हुए दिखी। उनके अलावा ये लड़की भी मैच के दौरान दिखी जो अपनी खूबसूरती और अदाओं की वजह से वायरल हो रही है। इस लड़की के वीडियो एडिट करके सोशियल मीडिया पर डाले जा रहे है जिनको काफी ज्यादा like किया जा रहा है।
एक यूजर ने कंमेंट करके बताया की उस लड़की का नाम Naila Ahmed है और वो Lahore की रहने वाली है। हालांकि ये तो पता नही की ये सच बात है या नही लेकिन जो कुछ भी हो लोग ट्वीट पर ट्वीट किये जा रहे है। कोई कह रहा है की, ‘श्रीलंका के स्पिनर हसरंगा को पूरे एशिया कप मे जितना screentime नही मिला उतना इस लड़की को मिला है।’, कोई कह रहा है की, ‘कोई लड़कियों को सुकून से मैच भी नही देखने देते’, कोई कह रहा है की, ‘कैमरमैन अपनी जॉब अच्छे से कर रहा है’, एक यूजर ने तो ये कहा की’, ‘इसी वजह से मै कैमेरामेंन को पसंद करता हु’।
अगर मैच की बात करे तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका की आधी पारी सिर्फ 58 रनों पर out कर दी थी। लेकिन उसकेबाद हसरंगा और राजपक्षे की बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत श्रीलंकाई टीम 170 रन बनाने मे सफल रही। जब पाकिस्तान बल्लेबाजी करने आई तो उनकी बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप हो गयी और पाकिस्तान ये मैच 23 रनों से हार गयी।
शाहिद अफरीदी, पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान Credit:- Instagram
4 सितम्बर को एशिया कप 2022 केसुपर 4 मे इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। उस मैच मे पाकिस्तान ने इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया था। लेकिन इस मैच को लेकर एक किस्सा आजकल ट्रेंडिंग चल रहा है और वो ये है की उस मैच मे शाहिद अफरीदी की बेटी ने भारत का झंडा लहराया था। पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल से बात करते वक्त शाहिद अफरीदी ने इसके पीछे का कारण बताया की क्यों उनकी बेटी ने ऐसा किया।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दुनिया के बेहतरीन all-rounder मे से एक शाहिद अफरीदी का विवादो के साथ बोहत पहले से ही रिश्ता रहा है। कभी-कभी वोइंडिया की तारीफ करते है तो कभी कुछ ओर ही बयान देते रहते है।लेकिन इस बार अफरीदी ने ऐसा बयान दिया है जो आपको हैरान कर देगा। शाहिद अफरीदी ने बताया की 4 सितंबर को खेले गए इंडिया और पाकिस्तान के मैच के दौरान stadium मे उनकी बेटी ने पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा नही पकडा था बल्कि भारत का तिरंगा पकडा था। उन्होंने ये भी कहा की उस stadium मे सिर्फ 10% पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस थे वही 90% भारतीय क्रिकेट फैंस थे।
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल समा टीवी से बात करते हुए बताया, ‘हाँमुझे बता रहे थे, मेरा परिवार बैठा भी था वहा, मुझे videos भेजी जा रही थी, मेरी बीवी मुझे बता रही थी की यहाँ सिर्फ 10% पाकिस्तानी है और 90% भारतीय है। इतना ही नही बल्कि वहा पाकिस्तानी झंडा नही मिल रहा था तो मेरी बेटी इंडिया का झंडा हाथ मे लेकर फेहरा रही थी। मेरे पास उसके वीडियो भी है, मै सोच रहा था की उन वीडियो को ट्वीट करू या नही।
इसपर समा टीवी चैनल के शो होस्ट ने कहा की, ‘हमारी तरफ से ऐसा हुआ तो हम पाकिस्तानी उस चीज पर हँसकर ऊसे भुला देंगे, लेकिन मैं सोचताहू की यही अगर इसका उल्टा होता और अगर किसी इंडियन ने हमारा पाकिस्तानी झंडा गलती से भी लहराया होता तो, क्या कुछ नही हो जाता? ‘
4 सितंबर को खेले गए उस मैच को पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान की बेहतरीन पारी की वजह से 5 विकेट से जीत लिया था। 182 रनो का पीछा करते हुए पहले तो पाकिस्तानी पारी लड़खाड़ाई लेकिन उसके बाद रिजवान और मोहम्मद नवाज की साझेदारी की बदौलत मैच मे वापसी करके पाकिस्तान जीत गया था।
एशिया कप 2022 के फाइनल मे पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों टीमे पहुँच गयी है लेकिन उससे पहले सुपर 4 स्टेज मे शुक्रवार को दोनो टीमों के बीच मैच खेला गया जिसमे श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। लेकिन मैच मे पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और अंपायर ने कुछ ऐसा किया जिससे बाबर आज़म को ग़ुस्सा आ गया।
बाबर आज़म Credit:-Google
शुक्रवार को खेले गए मैच मे पाकिस्तान को श्रीलंका ने हरा दिया। श्रीलंका की टीम इस एशिया कप मे बेहद मजबूत दिखाई दे रही है और उसने इंडिया, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान जैसे टीमों को हराकर फाइनल मे जगह बनायी। इस मैच को जीतकर फाइनल से पहले श्रीलंकानेएशिया कप का फाइनल जीतने की दावेदारी ठोक दी है।
अगर मैच की बात करे तो इस मैच मे एक ऐसा वाकया हुआ जिससे बाबर आज़म ग़ुस्सा हो गये थे। श्रीलंका की पारी के दौरान मोहम्मद रिजवान और अंपायर ने कुछ ऐसा किया जिससे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म को ऐसा कहना पड़ा की मै कप्तान हू। ये वीडियो सोशियल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरसल, श्रीलंका की पारी के 16 वे ओवर मे ये वाक्या हुआ।हसन अली के ओवर की दूसरी गेंद को बल्लेबाज ने स्कूप शॉट मारने की कोशिश की लेकिन बॉल मोहम्मद रिजवान के हाथ मे चली गयी। यहाँ रिजवान को लगा की बैट का किनारा लगकर गेंद उनके पास आई है इसलिए उन्होंने अपील की और अंपायर ने उसे नॉट आउट दे दिया।
ऐसे मे बाबर ने कहा की, ‘कप्तान तो मैहूं’। बाबर का ये reaction भी कैमरे मे कैद हो गया और ये वीडियो वायरल हो रहा है।
Babar Azam was Saying " Main Captain Hon " 🥺😭♥️♥️♥️♥️
इसपर रिजवान ने DRS का इशारा किया और अंपायर ने भी उसे मान लिया और DRS दे दिया। इसी दौरान कप्तान बाबर आज़म को ग़ुस्सा आ गया, क्युकी अंपायर ने उनसे पूछा ही नही। नियम के अनुसार कप्तान से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही अंपायर DRS देता है। मगर यहा अंपायर ने ऐसा नही किया।