Mohammad Rizwan Insulted Pak Flag- मोहम्मद रिज़वान ने पैर से उठाया पाकिस्तानी झंडा। लोगों ने किया जमकर ट्रोल। Video

पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के साथ अपने ही घर पर 7 मैचों की T20 सीरीज खेल रही है। इन 7 मैचों मे से 4 मैच खेले जा चुके है, जिसमे से 2 मैच पाकिस्तानी टीम जीती है, तो वही 2 मैच इंग्लैंड ने जीते है। चौथे मैच के बाद पाकिस्तानी प्लेयर मोहम्मद रिजवान फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे थे, तभी उन्होंने पाकिस्तानी झंडे का अपमान किया ।

Mohammad Rizwan Credit:-Google

पाकिस्तानी ओपनिंग बैट्समैन मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के स्टार है। पाकिस्तान मे उनके फैंस उनके लिए दीवाने है। पाकिस्तान के लोग रिजवान को बेहद प्यार करते है, और इसकी वजह है मोहम्मद रिजवान की बेहतरीन बल्लेबाजी। पाकिस्तान मे बाबर आज़म के बाद मोहम्मद रिजवान सबसे अच्छे बॅलेबाज है। लेकिन हाल ही मे रिजवान से एक ऐसी गलती हो गयी, जिसकी वजह से उनके फैंस उनकी आलोचना कर रहे है।

दरअसल, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे मैच के बाद मोहम्मद रिजवान अपने फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे थे। रिजवान नीचे थे और उनके फैंस बालकनी से उनकी ओर Cap, T-shirt और पाकिस्तानी झंडे जैसे चीजें उपर से फेंक रहे थे, ताकि रिजवान उन चीजों पर अपना ऑटोग्राफ दे सके। ऐसे ही ऑटोग्राफ देते – देते रिजवान इतने खो गए, की गलती से उन्होंने पाकिस्तानी झंडे को अपने पैरो से उठा लिया और उनकी ये हरकत किसी ने रिकॉर्ड कर ली और ये वीडियो अब वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद लोग रिजवान को जमकर ट्रोल कर रहे है और कई लोग तो रिजवान को गालिया भी दे रहे है।एक यूज़र ने कहा की,इसको कोई बताओ फ्लैग पाव के नीचे है, इज्जत करना सिख ले भाई। तो किसने कहा की,इनको तो खुदकी इज्जत करनी नही आती तो झंडे की इज्जत कैसे करेंगे। कुछ लोगो ने रिजवान को सपोर्ट करते हुए कहा, की गलती से हुआ है । एक ने कहा की लोग भी तो पागल है, जो नेशनल फ्लैग को उपर से फेंक रहे है।

मोहम्मद रिजवान एक बेहतरीन प्लेयर है और हमेशा पाकिस्तान की जीत के लिए बेहतर परफॉर्म करते है। जो कुछ भी हुआ गलती है हो गया होगा, क्युकी गलती तो इंसान से ही होती है और कोई भी इंसान ये नही चाहेगा की वो अपने देश के इज्जत को ऐसे पैरो से उठाये और खासकर वो अगर पाकिस्तान का स्टार क्रिकेटर हो तब। इसिलिए मोहम्मद रिजवान को ट्रोल करना गलत बात है और ये बंद कर देना चाहिए।

Leave a Comment