“मैं कप्तान बनने वाला था, लेकिन पता नही कहा से धोनी को कैप्टन बना दिया”- युवराज सिंह।

ये तो सब जानते है की,कैसे 2007 T20I वर्ल्ड कप मे धोनी की कप्तानी मे टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी और कैसे धोनी ने पहली बार कप्तानी करते हुए एक ऐसी underdog टीम जिसमे सचिन तेंदुलकर,राहुल द्रविड़ जैसे प्लेयर्स नही खेल रहे थे और टीम मे खेलने वाले ज्यादातर प्लेयर्स युवा थे। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीते हुए अब 15 साल हो गए है। लेकिन कुछ महिनो पहले युवराज सिंह ने एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने ये कहा था, की मै उस टीम का कप्तान बनने वाला था, लेकिन पता नही धोनी कैसे बन गया।

Dhoni and Yuvraj Singh Credit: Google

2007 T20I वर्ल्ड कप मे सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ जैसे सीनियर प्लेयर्स ने रेस्ट लीया था। इसके पीछे का कारण थे राहुल द्रविड़, जोकि उस वक्त टीम के कप्तान थे। राहुल ने सचिन और गांगुली से ये कहा था की हमे इस टूर्नामेंट से ब्रेक लेना चाहिए और युवा प्लेयर्स को मौका देना चाहिए। क्युकी इन तीनो प्लेयर्स मे से सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने ही इससे पहले T20I मैच खेला था और वो भी सिर्फ एक T20I। राहुल द्रविड़ ने इससे पहले कभी T20I मैच नही खेला था और गांगुली ने तो अपने pure कॅरिअर मे कभी भी T20I नही खेला।

राहुल द्रविड़ भी T20I वर्ल्ड कप मे नही खेल रहे थे इसलिए इंडियन टीम को नये कप्तान की जरूरत थी। सेलेक्टर ने इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए एक युवा प्लेयर धोनी को टीम का कप्तान बनाकर बोहत बड़ा दाव खेला था। कहा जाता है की सचिन तेंदुलकर ने कप्तानी के लिए धोनी का नाम recommend किया था।

खैर जो भी हो लेकिन हम इन पुरानी बातों का जिक्र क्यु कर रहे है? तो इसका कारण है की टीम इंडिया के धुरंदर बल्लेबाज युवाराज सिंग, जिनको sixer king के नाम से जाना जाता है,उन्होने कूछ महीनो पहले एक बात कही थी, की उस T20 वर्ल्ड कप मे उन्हे कप्तान बनाया जाने वाला था। युवराज सिंह ने कहा था- मैं टीम का कप्तान बनने वाला था, लेकिन फिर ग्रेग चेपल और सचिन तेंदुलकर के बीच विवाद हुआ। ग्रेग चैपल या फिर सचिन तेंदुलकर , इसमें से मैने अपने टीममैट को सप्पोर्ट किया और ये बात कुछ BCCI के मेंबर्स को पसंद नही आयी। “किसीको भी कप्तान बनायेंगे लेकिन तुम्हें नहीं बनाएंगे “ मैंने ये बात सुनी।

मुझे नही पता ये बात कितनी सच है, लेकिन मुझे उपकप्तानी से भी हटाया गया था। तो इसीलिए पता नही कहा से लेकिन धोनी को कप्तान बनाया गया।

Leave a Comment