टीम इंडिया की हार पर पाकिस्तानी लड़की का ये ट्वीट हो रहा है ट्रोल। लोगों ने कहा-फिल्टर वाली दीदी तुम भी तो इंग्लैंड से हार गये। Trending Cricket News

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट से हार के बाद हार्दिक पांड्या ने ट्वीट किया की हम बेहतर वापसी करेंगे । हार्दिक के इस ट्वीट पर एक पाकिस्तानी लड़की ने जो रिप्लाय किया है, उसे इंडियन क्रिकेट फैंस ट्रोल कर रहे है।

Credit: Twitter-Sehar Shinwari

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही T20I सीरीज के पहले मैच मे टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 208 रनो का लक्ष्य दिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट बाकी रहते हुए ये मैच जीत गयी। इस मैच मे हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन परफॉर्म करते हुए इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 71 रन बनाये थे।हार के बाद हार्दिक पांड्या ने एक ट्वीट किया जिसपर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी ने रिप्लाय किया और उनके इस रिप्लाय को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

हार्दिक पांड्या ने ट्वीट मे लिखा- हम सीखेंगे, हम बेहतर ओर ज्यादा बनेंगे, हमे हमेशा सपोर्ट करने वाले हमारे फैंस को बोहत शुक्रिया । हार्दिक के इस ट्वीट को सेहर ने रिट्वीट करते हुए लिखा- Please 23 ऑक्टोबर को पाकिस्तान के साथ होने वाला मैच आप हार जाइये, आपको उससे बोहत ज्यादा सीखने को मिलेगा।

सेहर शिनवारी को ये ट्वीट करने के लिए ट्रोल किया जा रहा है, कोई कह रहा है- दीदी हमेशा माँगते ही रहोगे क्या।तो कोई कह रहा है- ये हारने का डर इन लोगो मे होना चाहिए। कुछ यूज़र्स तो सेहर को याद दिला रहे है की पाकिस्तान की टीम भी इंग्लैंड से हार गयी है।

कुछ लोग कह रहे है की सिर्फ attention पाने के लिए सेहर ट्वीट कर रही है।एक यूज़र ने तो ये भी कह दिया की – अरे फिल्टर वाली दीदी आप जाके पगले पाऊडर लगाओ,क्रिकेट एक्सपर्ट मत बनो। ये पहली बार नही है जब सेहर शिनवारी ने टीम इंडिया के मैच को लेकर ट्वीट किया है, बल्कि इससे पहले भी उन्होंने काफी ट्वीट किये है और तभी भी उनको ट्रोल किया गया है।

Leave a Comment