रोहित ने कहा थोडासा Luck भी चाहिए, तभी हम जीत सकते है।

2022 T20 वर्ल्ड कप शुरू होने मे बस कुछ ही दिन बाकी है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने ही घर मे 3 मैचों की T20I सीरीज खेल रही है। वर्ल्ड कप को देखते हुए ये सीरीज इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है,लेकिन सीरीज के पहले T20I मैच मे टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद प्रेस conference टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा की, जितने के लिए हमे भाग्य की भी जरूरत है।

Credit : Twitter

20 सितंबर को यानिकी की मंगलवार को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20I सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया जिसमे, ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच मे ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। भारत की शुरुवात तो खराब रही लेकिन फिर धीरे – धीरे सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से टीम इंडिया की पारी आगे बढ़ने लगी। सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों मे 46 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन हार्दिक पांड्या अंत तक टिके रहे। पांड्या ने इंडियन इनिंग्स के आखरी ओवर की आखरी 3 बॉल्स पर 3 छक्के लगाकर भारतीय पारी को फिनिश किया।पांड्या ने सिर्फ 30 बॉल्स मे 71 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमे उन्होंने 5 छक्के भी लगाए। टीम इंडिया ने 20 ओवर्स मे 6 विकेट के नुकसान पर 208 रनो का पहाड़ खडा कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने आयी, तो पहली बार कैमेरोन ग्रीन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग करने आये। हालांकि ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट सिर्फ 39 रनो पर गिरा, लेकिन उसके बाद ग्रीन ने भारतीय गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की, की मैच एक तरफा हो गया था। 109 के स्कोर पर अक्षर पटेल ने भारत को ब्रेकथ्रो दिलाया। ग्रीन सिर्फ 30 गेंदो मे 61 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से ऑस्ट्रेलिया मैच मे पूरी तरह से आगे थी। Lekin अगले 4 ओवर मे ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिर गए और अब मैच बराबरी पर आ गया था। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था 145/5 । दोनो ही बल्लेबाज नये थे, लेकिन फिर भी उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की। आखरी के दो ओवरो मे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 21 रनो की जरूरत थी। लेकिन भुवनेश्वर कुमार के 19 वे ओवर मे ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन बना लिए और मैच को पूरी तरह से अपने गिरफ्त मे कर लिया। 20 वे ओवर मे चहल ने टीम डेविड की विकेट ली, लेकिन अब बोहत देर हो चुकी थी। इसके बाद अगली गेंद पर कम्मिंस् ने चौका मारकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। और ऑस्ट्रेलिया ये मैच 4 विकेट से जीत गया।

मैच के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस conference मे टीम की बॉलिंग को हार की वजह बतायी। रोहित शर्मा ने ये भी कहा, की हमे अगर जितना है तो थोड़े बोहत लक की भी जरूरत होगी। मै 100% luck की बात नही कर रहा लेकिन 5-10% luck तो होना ही चाहिए। जैसे की टॉस की बात करे, या फिर बीच 1-2 runout मिल जाए। मेरा मतलब ये है की कुछ चीजे आपके फेवर मे जानी बोहत जरूरी है। और मै उम्मीद करता हु की वर्ल्ड कप मे ऐसा ही हो।

खैर जो कुछ भी हुआ, वो तो हो गया लेकिन अब टीम इंडिया इस मैच को भूलकर आगे की तयारी करना चाहेगी और हमें उनसे यही उम्मीद है की वो जीत जाए।

Leave a Comment