1971 में क्रिकेट इतिहास का पहला वनडे मैच खेला गया था, जोकी 60 ओवर्स का था। लेकिन वनडे क्रिकेट मे किसी भी बॉलर ने पहली हैट्रिक मतलब 3 बॉल मे 3 विकेट लेने का कारनामा इससे 11 साल बाद मतलब 20 सितंबर 1982 को किया था, मतलब आज ही के दिन 40 साल पहले। तब से लेकर आज तक करीब 49 हैट्रिक बन चुकी है, लेकिन पहली हैट्रिक का मजा ही अलग था। ये हैट्रिक पाकिस्तान के मध्यम गति के बॉलर जलालुद्दीन ने ली थी

बात है 1982 की, जब पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान ने माँसपेसियों मे खिचाव की वजह से खुद को आराम दे दिया था। तो जाहिर सी बात है की उनकी जगह नया कप्तान होगा, इसीलिए इमरान खान की जगह जाहिर अब्बास ने कप्तानी संभाली। इस सीरीज मे जलालुद्दीन को खेलने का मौका दिया गया था।
मैच मे ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। पाकिस्तान ने 40 ओवर बल्लेबाजी की और 229 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया को जितने के लिए अब 230 रनों की जरूरत थी।बल्लेबाजी की बात करे तो पाकिस्तान की तरफ से मोहसिन खान ने बेहतरीन शतक बनाया था।
जवाब मे ऑस्ट्रेलिया की शुरुवात इतनी अच्छी रही की,उनके सलामी बल्लेबाजों ने ही शानदार शतकीय सजेदारी की। उन्होंने पहले विकेट के लिए 104 रन बनाये। लेकिन मैच मे twist तब आया जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 104 पे शून्य से 109 पे 3 हो गया। क्युकी पाकिस्तान के बॉलर तौसिफ अहमद ने जल्दी-जल्दी 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी। लेकिन अभीभी ऑस्ट्रेलिया मैच मे आगे ही थी, ये 3 विकेट गिरने के बाद एलन बॉर्डर ने स्कोर 157 तक पहुंचाया। Lekin जलालुद्दीन ने बॉर्डर का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका दे दिया।
अब बारी है उस ऐतिहासिक ओवर की जिसको हम आज 40 साल बाद भी याद कर रहे है। जलालुद्दीन ने 162 के स्कोर पर लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट लेकर वनडे क्रिकेट इतिहास की पहली हैट्रिक ली। जलालुद्दीन ने सबसे पहले इस ओवर की चौथी बॉल पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज रोड़नी मार्श को बोल्ड किया। इसके बाद ब्रूस यर्डले को भी आउट किया और लगातार तीसरी बॉल पर उन्होंने ज्योफ लॉसन को बोल्ड करके अपनी हैट्रिक पूरी की।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी, की जलालुद्दीन को 3 विकेट लेने की खुशी तो ही लेकिन उनको नही पता था की ऐसा करने वाले वो पहले प्लेयर बन चुके है, इसलिए उन्होंने ज्यादा खुशी नही मनाई। मैच अगले दिन जब रिकॉर्ड्स बुक को चेक किया गया तब ये पता चला की जलालुद्दीन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
आपको एक ओर बात जानकर हैरानी होगी, की इस मैच मे जलालुद्दीन को मैन ऑफ थे मैच का खीताब नही मिला, बल्कि शतक मारने वाले मोहसिन खान को मिला। ऑस्ट्रेलिया के 104 पे शून्य से 170 पे 9 विकेट गिर गए थे और इसलिए पाकिस्तान ये मैच 59 रनो से जीत गया था।