वर्ल्ड कप से पहले लिया था drugs, 3 साल तक टीम से बाहर और अब वर्ल्ड कप टीम मे वापसी। खिलाडी ने कहा- वापसी की कोई उम्मीद नही थी।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 20 सितंबर से 7 मैचों की ODI सीरीज शुरू होने वाली है। ये दौरा शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड की टीम को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। चोटिल होने की वजह से टीम के बेहतरीन और विष्फोटक बल्लेबाज जॉनी बैरस्टो टीम से बाहर हो गए है और उनकी जगह टीम मे एलेक्स हेल्स को शामिल किया गया है।

Credit:- Google

T20 WC 2022 मे इंग्लैंड की टीम मे जॉनी बैरस्टो की जगह एलेक्स हेल्स को शामिल किया गया है। ये एक अचंभे की बात है की खुद हेल्स को इस बात पर संदेह था कार टीम मे उनकी वापसी होगी। एलेक्स हेल्स को 2019 वर्ल्ड कप के पहले drugs टेस्ट मे फैल होने की वजह से टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। और उसके बाद 3 साल तक उनको टीम मे चुना ही नही गया। लेकिन ये बस वक्त की बात है की जिस खिलाडी को एक समय टीम मे वापसी की बिल्कुल उम्मीद नही थी वो अब वर्ल्ड कप टीम मे खेलेगा।

Credit :- Google

2019 मे जब एलेक्स हेल्स drugs टेस्ट मे फैल हो गए थे, तब के तत्कालीन कप्तान इऑन मॉर्गन को भी हेल्स बिल्कुल पसंद नही थे और अब जब मॉर्गन ने संन्यास ले लिया है तो उनकी टीम मे वापसी हो गयी। मॉर्गन के हटने के बाद हेल्स ने ECB से बातचीत की थी।

एलेक्स हेल्स ने टीम से बाहर होने के बाद दुनिया भर की लीग मे क्रिकेट खेला। उन्होंने हर जगह जाकर खूब सारे रन बनाये, लेकिन फिर भी इंग्लैंड की टीम मे उनकी वापसी नही हुई।जॉनी बैरस्टो के रिप्लेसमेंट के रूप मे एलेक्स हेल्स की जगह जेसन रॉय को चुने जाने की बातें चल रही थी, लेकिन ECB ने अचानक हेल्स को कॉल किया। 2015 के बाद जिस तरह से इंग्लैंड की टीम आक्रामक और विष्फोटक खेल खेलती आ रही है उसमे एलेक्स हेल्स का योगदान बोहत ज्यादा है। उस समय जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स की जोड़ी सबसे विष्फोटक हुआ करती थी।

इस वर्ल्ड कप मे चुने जाने की न्यूज़ से एलेक्स हेल्स को विश्वास ही नही हुआ और उनको जोरका झटका भी लगाएलेक्स हेल्स ने कहा, की 2019 वर्ल्ड कप से पहले मैंने जो गलती की थी मै उसे मानता हु। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा की वो अपनी गलतियों से बोहत कुछ सिख चुके है। कप्तान जोस बटलर ने भी कहा की, एलेक्स पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए बेहद excited होंगे। इसके साथ ही उन्होंने एलेक्स को शानदार खिलाडी भी बताया।

एलेक्स हेल्स पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज और आने वाले वर्ल्ड कप मे जोस बटलर के साथ पारी की शुरुवात करते हुए दिखाई दे सकते है। इंग्लैंड के लिए खेलते हुए हेल्स ने सिर्फ 60 T20 इंटरनेशनल मैचेस मे 1644 रन बनाये है। जिसमे उन्होंने 8 अर्धशतक और 1 शतक भी बनाया है।

Leave a Comment