अब IPL 2023 मे ११ नही,बल्कि १५ प्लेयर्स खेलेंगे एक मैच। BCCI जल्द ही ला रहा है ये नियम

क्रिकेट का सबसे पुराना format है टेस्ट क्रिकेट और पहले लोगों को टेस्ट क्रिकेट रोमांचक लगता था। लेकिन धीरे फिर क्रिकेट का खेल मे 50 ओवर्स का format आया, फिर उसके बाद 20-20 ओवर्स format आया। क्युकी लोगों को क्रिकेट का छोटा format T20 क्रिकेट देखने मे मजा आता है। जिस तरह से परिवर्तन संसार का नियम है। उसको ध्यान मे रखते हुए जैसे- जैसे समय बितता गया वैसे- वैसे क्रिकेट के खेल मे भी कई सारे परिवर्तन किये गए है। आजसे १०० साल पहले क्रिकेट जैसा था वैसा आज बिल्कुल भी नही है। क्रिकेट फैंस को क्रिकेट से जोड़े रखने के लिए आये दिन क्रिकेट के नियमो मे बदलाव किया जाता है और इसी कड़ी मे एक और बदलाव होने की आशंका है।

Credit:-Google

T20 क्रिकेट को और भी रोमांचक बनाने के लिए BCCI एक नया नियम लाने की सोच रहा है। इस नियम का नाम ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ हो सकता हैइस नियम के हिसाब से क्रिकेट मैच मे एक टीम के सिर्फ ११ नही बल्कि १५ प्लेयर वो मैच मे खेल सकेंगे। यानी की मैच के बीच मे कोई भी टीम प्लेईंग ११ से किसी भी खिलाडी को रिप्लेस करके दूसरे प्लेयर का इस्तेमाल कर सकेगी।

IMPACT PLAYER RULE :- BCCI, IPL को रोचक बनाने के लिए ‘Impact Player’ नाम का नियम लाने की सोच रही है। इस नियम के मुताबिक टीम मे ११ नही बल्कि १५ खिलाडी खेलेंगे। इसका मतलब ये नही है की ग्राउंड मे १५ खिलाडी एक साथ खेलेंगे बल्कि इसका मतलब ये है की अगर किसी कप्तान को लगता है की कोई प्लेयर अच्छा परफॉर्म नही कर रहा है,तो वो उस प्लेयर से किसी और प्लेयर के साथ रिप्लेस कर सकता है।

इस नियम के टेस्टिंग के टेस्टिंग के लिए BCCI पहले घरेलू मैचेस के इस्तेमाल करके टेस्ट करेगा। BCCI सबसे पहले ११ October से शुरू होने वाली सैय्यद मुश्ताक् अली ट्रॉफी मे इस नियम को लागू कर सकता है। घरेलू क्रिकेट में टेस्टिंग के बाद BCCI, IPL 2023 मे भी इस नियम को लागू कर सकता है। और अगर ऐसा होता है तो फैंस के साथ साथ खिलाडियों को भी खेलने मे और मजा आयेगा,क्युकी ११ प्लेयर्स की जगह १५ खिलाडियों को खेलने को मिलेगा,जिससे ज्यादा से ज्यादा प्लेयर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिलेगा। ये नियम ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लिग मे पहले से ही है। वहा इस नियम का नाम ‘एक्स फैक्टर’ है। लेकिन वहा सिर्फ १३ खिलाडियों को खेलने की अनुमति दी जाती है।

Credit:-Google

कैसे काम करेगा ये नियम? Fully Explained :- इस नियम के हिसाब से कप्तान को टॉस करते वक्त प्लेइंग ११ तो बतानी ही पड़ेगी लेकिन उसके साथ ही उन 4 प्लेयर्स का नाम भी बताना पड़ेगा, जिसे मैच मे इस्तेमाल किया जा सकता है।इन चारों खिलाडियों मे से किसी एक को इस नियम के तहत प्लेइंग ११ मे शामिल प्लेयर से रिप्लेस किया जा सकता है। इसके बाद सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर ही मैच खेल सकेगा और जिस खिलाडी को बाहर कर दिया है, उसका इस्तेमाल ना तो फील्डिंग के लिए किया जा सकेगा और ना ही ब्रेक के वक्त उसे इस्तेमाल किया जा सकेगा ।

इससे टीम को एक फायदा हो सकता है, जैसेकि अगर किसी बॉलर ने २ ओवर डाले और उस को इम्पैक्ट प्लेयर के साथ अगर रिप्लेस किया गया , तो इम्पैक्ट प्लेयर बचे हुए २ ओवर बॉलिंग नहीं करेगा बल्कि वो अपने कोटा के ४ over hie डालेगा। और एक और बात ये है की, मैच के १४ वे ओवर से पहले ही इस प्लेयर का इस्तेमाल किया जा सकेगा उसके बाद नही। इम्पैक्ट प्लेयर को उस करने के लिए अंपायर को बताना जरूरी होगा।

Credit:-Google

BCCI ने सभी राज्यो को सर्कुलर भेज है, जिसमे ये बताया गया है की, ‘T20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान मे रखते हुए, अब नया कुछ लाने की तयारी है। इसके जरिये फैंस के साथ प्लेयर्स और टीमों के लिए भी इस format को और भी रोचक बनाया जा सके।

Leave a Comment