ICC T20 World Cup 2022 के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी नई jersey लॉन्च की है। ऑस्ट्रेलिया के इस jersey लॉन्च पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने लिए मजे।

ICC Men’s T20 World Cup 2022 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे टूर्नामेंट मे हिस्सा लेने वाली टीमें एक- एक करके अपनी टीम का स्क्वॉड चुना जा रहा है, वही कुछ टीमें अपनी नई jersey भी लॉन्च कर रही है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया ने भी आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है। ऑस्ट्रेलियन टीम के इस जर्सी पर भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने फिरकी ली है। दरसल ESPNESPNcricinfo ने अपने twitter हैंडल पर मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, और जोश हेजलेवुड इन तीनों की तस्वीर के साथ नई ऑस्ट्रेलियन जर्सी लॉन्च की है। इसपर फिरकी लेते हुए दिनेश कार्तिक ने लिखा की, ‘उन्हे दूसरी फ्रैंचाइज से भी प्लेयर्स लेने चाहिए, सिर्फ आरसीबी से नही’।
दिनेश कार्तिक ने ऐसा इसलिए कहा क्युकी ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड दोनों ही प्लेयर्स आरसीबी के लिए खेलते है और मिचेल स्टार्क भी इससे पहले आरसीबी का हिस्सा रह चुके है। इसके साथ ही दिनेश कार्तिक खुद भी IPL मे आरसीबी के लिए खेलते है। दिनेश कार्तिक ने अपने ट्वीट #justkidding वाला हैशटैग भी डाला है।
एक यूजर ने इस ट्वीट पर रिप्लाय करते हुए आरसीबी के जर्सी मे फाफ डुप्लेसि और जोश हेजलवुड की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘उन्हे दूसरी फ्रैंचाइज के प्लेयर्स चुचने चाहिए, सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के नही’
इस साल का T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया मे ही होने वाला है और ऑस्ट्रेलिया ने ही पिछले साल का भी वर्ल्ड कप जीता है । इस साल के वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार भी ऑस्ट्रेलिया ही है। ऑस्ट्रेलिया ने अपना स्क्वॉड भी चुन लिया है। उस टीम के कप्तान ऐरॉन फिंच होंगे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम- ऐरॉन फिंच (कप्तान),पेट कमिन्स (उप कप्तान) डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड(विकेटकीपर), टीम डेविड, जोश हेजलेवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, स्तॉयनीस, ज़ाम्पा और अगर