Asif Ali:अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ बॉलर पर बैट उठाने वाले Asif Ali अपने फैंस के साथ भी भिड़े। Video

पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली एयरपोर्ट पर एक फैन पर गुस्सा हो गए। पाकिस्तानी स्टार प्लेयर आसिफ अली एशिया कप खेलने के बाद अपने देश वापस जा रहे थे।इसके पहले भी एशिया कप मे आसिफ अली अफ़ग़ानिस्तान के साथ मैच मे उनके एक प्लेयर के साथ भी भीड़ गए थे और उन्होंने उस प्लेयर को मारने के लिए बैट भी उठा लिया था।

Credit:-Google

पाकिस्तानी प्लेयर आसिफ अली एशिया कप से ही अपने गुस्सैल बर्ताव के लिए प्रसिद्ध हो गए है और उनका ये बर्ताव कम होने की जगह बढ़ता जा रहा है। एशिया कप मे अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ मैच मे भी आसिफ अली ने अफगानी बॉलर से लडाई कर ली थी और गुस्से मे उन्हे मारने के लिए बैट उठा ली थी। उसके बाद भी आसिफ काफी चर्चा मे आ गए थे और उनका वो वीडियो भी वायरल हो गया था।

एक बार फिरसे आसिफ अली की तरफ से वैसा ही बर्ताव देखने मिला। दरसल एशिया कप खेलने के बाद पाकिस्तानी टीम देश लौट रही थी। तभी एयरपोर्ट पर कुछ फैंस ने आसिफ अली को घेर लिया और उनके साथ सेल्फी ले रहे थे। एक फैन आसिफ के पास सेल्फ़ी लेने के लिए आया, लेकिन आसिफ ने उसका हाथ गुस्से मे झटक दिया।

आसिफ अली का ये वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमे साफ देखा जा सकता है की कैसे एक फैन सेल्फी लेने के लिए आता है और जैसे ही वो आसिफ अली को छूता है वैसेही आसिफ अपना हाथ झटक लेते है। आसिफ के चेहरे पर साफ साफ गुस्सा देखा जा सकता है। आसिफ उस फैन को attitude दिखाते हुए वहा से गुस्से मे चले गए।

हम ये नही कह रहे की आसिफ ने कुछ गलत किया क्युकी हो सकता है की आसिफ पहले से ही गुस्से मे हो और उपर से फैंस की भीड़ ने उन्हे घेर लिया। ये भी हो सकता हौ की आसिफ के मन मे कुछ और चल रहा हो । क्युकी किसी की जिंदगी मे क्या चल रहा है ये हम घर मे बैठकर जज नही कर सकते। हो सकता है की उस फैन ने भी आसिफ को कुछ कहा हो और उसी वजह से आसिफ को गुस्सा आया हो क्युकी आसिफ ने बाकी सबको अच्छी तरह से सेल्फी लेने दी और किसीपर गुस्सा नही किया।

आसिफ के इस वीडियो पर कई लोगो के reactions आ रहे है । कुछ लोग आसिफ को गलत कह रहे है तो वही कुछ लोग फैन को बुरा कह रहे है।

Leave a Comment