एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले मे पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पडा और श्रीलंका छटवी बार एशिया कप की चैंपियन बनी। लेकिन इस मैच मे भारत की टीम नही खेल रही थी इसी वजह से ज्यादातर इंडियन क्रिकेट फैंस को इस मैच मे कोई रुचि नही थी। इसी मैच मे stadium मे बैठी एक खूबसूरत लड़की कैमरे मे कैद हो गयी थी और इसके बाद तो मानो वो वायरल ही हो गयी। कुछ इंडियन फैंस ने कहा की सिर्फ इसके लिए पुरा मैच देखा

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए फाइनल मैच मे भारतीय टीम नही होने की वजह से बोहत इंडियन फैंस ने वो मैच देखा और उस मैच मे श्रीलंकन टीम ने ऐसा खेल का प्रदर्शन किया की सभी का दिल जीत लिया। पाकिस्तान टीम को फाइनल मे हार का सामना करना पड़ा। मैच के अलावा मैच के दौरान stadium मे कई ऐसी चीजें होती रहती है जो जल्दही सोशियल मीडिया पर वायरल होने लगती है और ऐसाही कुछ इस मैच मे भी हुआ। मैच के दौरान कैमेरामन stadium मे बैठे लोगो को दिखाते है। जिसमे लोग जश्न मनाते हुए,निराश होते हुए और इसके साथ ही कुछ अतरंगी हरकते करते हुए कैद हो जाते है। इसके साथ ही कैमरामैन खूबसूरत लड़कियों को भी दिखता है। ऐसीही एक बला की खूबसूरत लड़की कैमरे मे कैद हो गयी, जो तुरंत ही वायरल भी हो गयी। भारतीय फैंस ने कहा की सिर्फ इस लड़की को देखने के लिए पूरा मैच देखा।
आये दिन क्रिकेट मैच के दौरान ग्लामरस लड़किया कैमरे मे कैद होती रहती है और इस फाइनल मैच मे भी वैसाही हुआ। उर्वशी रौटेला भी मैच मे अपना ग्लैमर दिखाते हुए दिखी। उनके अलावा ये लड़की भी मैच के दौरान दिखी जो अपनी खूबसूरती और अदाओं की वजह से वायरल हो रही है। इस लड़की के वीडियो एडिट करके सोशियल मीडिया पर डाले जा रहे है जिनको काफी ज्यादा like किया जा रहा है।
एक यूजर ने कंमेंट करके बताया की उस लड़की का नाम Naila Ahmed है और वो Lahore की रहने वाली है। हालांकि ये तो पता नही की ये सच बात है या नही लेकिन जो कुछ भी हो लोग ट्वीट पर ट्वीट किये जा रहे है। कोई कह रहा है की, ‘श्रीलंका के स्पिनर हसरंगा को पूरे एशिया कप मे जितना screentime नही मिला उतना इस लड़की को मिला है।’, कोई कह रहा है की, ‘कोई लड़कियों को सुकून से मैच भी नही देखने देते’, कोई कह रहा है की, ‘कैमरमैन अपनी जॉब अच्छे से कर रहा है’, एक यूजर ने तो ये कहा की’, ‘इसी वजह से मै कैमेरामेंन को पसंद करता हु’।
अगर मैच की बात करे तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका की आधी पारी सिर्फ 58 रनों पर out कर दी थी। लेकिन उसके बाद हसरंगा और राजपक्षे की बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत श्रीलंकाई टीम 170 रन बनाने मे सफल रही। जब पाकिस्तान बल्लेबाजी करने आई तो उनकी बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप हो गयी और पाकिस्तान ये मैच 23 रनों से हार गयी।