एशिया कप 2022 के फाइनल मे पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों टीमे पहुँच गयी है लेकिन उससे पहले सुपर 4 स्टेज मे शुक्रवार को दोनो टीमों के बीच मैच खेला गया जिसमे श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। लेकिन मैच मे पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और अंपायर ने कुछ ऐसा किया जिससे बाबर आज़म को ग़ुस्सा आ गया।

शुक्रवार को खेले गए मैच मे पाकिस्तान को श्रीलंका ने हरा दिया। श्रीलंका की टीम इस एशिया कप मे बेहद मजबूत दिखाई दे रही है और उसने इंडिया, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान जैसे टीमों को हराकर फाइनल मे जगह बनायी। इस मैच को जीतकर फाइनल से पहले श्रीलंका ने एशिया कप का फाइनल जीतने की दावेदारी ठोक दी है।
अगर मैच की बात करे तो इस मैच मे एक ऐसा वाकया हुआ जिससे बाबर आज़म ग़ुस्सा हो गये थे। श्रीलंका की पारी के दौरान मोहम्मद रिजवान और अंपायर ने कुछ ऐसा किया जिससे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म को ऐसा कहना पड़ा की मै कप्तान हू। ये वीडियो सोशियल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरसल, श्रीलंका की पारी के 16 वे ओवर मे ये वाक्या हुआ।हसन अली के ओवर की दूसरी गेंद को बल्लेबाज ने स्कूप शॉट मारने की कोशिश की लेकिन बॉल मोहम्मद रिजवान के हाथ मे चली गयी। यहाँ रिजवान को लगा की बैट का किनारा लगकर गेंद उनके पास आई है इसलिए उन्होंने अपील की और अंपायर ने उसे नॉट आउट दे दिया।
ऐसे मे बाबर ने कहा की, ‘कप्तान तो मै हूं’। बाबर का ये reaction भी कैमरे मे कैद हो गया और ये वीडियो वायरल हो रहा है।
इसपर रिजवान ने DRS का इशारा किया और अंपायर ने भी उसे मान लिया और DRS दे दिया। इसी दौरान कप्तान बाबर आज़म को ग़ुस्सा आ गया, क्युकी अंपायर ने उनसे पूछा ही नही। नियम के अनुसार कप्तान से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही अंपायर DRS देता है। मगर यहा अंपायर ने ऐसा नही किया।